Gaya: Police Investigating Dr. Vandana’s Suicide Or Murder Case, Secret Will Be Revealed From Mobile-laptop – Bihar News

मृतका डॉक्टर वंदना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया में बीते रविवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी हॉस्टल के कमरे से डॉक्टर वंदना का लटकता हुआ शव मिला था। इस मामले में पुलिस अब हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। पीजी कर रही डॉक्टर वंदना की मौत के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर सबूत जुटाने लगी। वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने डॉक्टर वंदना के लैपटॉप, डायरी और मोबाइल को जब्त किया है। साथ ही पुलिस जब्त लैपटॉप, डायरी और मोबाइल को खंगाल रही है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, पुलिस लैपटॉप में मिली कुछ तस्वीरों की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस गर्ल्स हॉस्टल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है। वारदात से पहले और बाद में कौन-कौन लोग आए और गए, पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ करेगी। जांच के दौरान जरूरत पड़ी तो गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं और कर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के गाइनकॉलजी यानी स्त्री रोग विभाग से पीजी कर रही डॉक्टर वंदना की कमरे में पंखे से लटकी हुई लाश पुलिस को मिली थी। उसके बाद पूरे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डॉक्टर वंदना के शव को उनके परिजनों और पति को सौंप दिया। डॉक्टर वंदना के शव को पति अपने साथ पैतृक घर नालंदा ले गए। हालांकि पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं और कुछ भी बोलने से बच रही हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार भी कर रही है।

Comments are closed.