Gayaji: High Speed Bike Hits Villager Then Car Crushed Him, Died On Spot; Protest By Keeping Dead Body On Road – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 4, 2025 यह भी पढ़ें ज्वैलर्स के चक्कर से छुटकारा, Gold ATM में बेचें सोना! सीधे… Apr 23, 2025 भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन जारी, लगातार 5वें मैच में मिली… Jun 21, 2025 गयाजी जिले के चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत बतसपुर गांव के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय ग्रामीण की जान चली गई। मृतक की पहचान बतसपुर निवासी रामचंद्र यादव के रूप में की गई है, जो साइकिल से जा रहे थे। पहले एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। उसी समय पीछे से आ रही तेज गति की एक कार ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं परिजनों में मचा कोहराम, शव रख किया सड़क जाम घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और मृतक का शव सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। रामशिला-प्रेतशिला मार्ग पर घंटों तक यातायात बाधित रहा। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक वे शव नहीं उठने देंगे। यह भी पढ़ें- Bihar Crime: चर्चित भूमिहार नेता सुशील पांडेय की हत्या में शामिल हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 12 साल से था फरार पुलिस समझाने में जुटी, ग्रामीण अड़े रहे घटना की सूचना पाकर चंदौती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण और परिजन टस से मस नहीं हुए। भीड़ ने उस कार को भी रोक लिया जिससे यह हादसा हुआ था, हालांकि चालक मौका देखकर फरार हो गया। इधर, परिवार से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामचंद्र यादव का कोई बेटा नहीं है। उनकी एकमात्र बेटी है, जिसकी शादी गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पहसी मोहल्ले में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वह बेटी भी घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां का माहौल बेहद गमगीन हो गया। यह भी पढ़ें- Bihar: यज्ञ में छेड़खानी पर बवाल, उपद्रवियों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात; ग्रामीणों की फायरिंग के बाद भागे स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार से वाहन चलने की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को सरकार तत्काल आर्थिक सहायता दे और भविष्य में इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। Source link Like0 Dislike0 28336300cookie-checkGayaji: High Speed Bike Hits Villager Then Car Crushed Him, Died On Spot; Protest By Keeping Dead Body On Road – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.