गोरखपुर: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बुधवार को मानसून की पहली बारिश पर प्रभावित क्षेत्रों के बारे में पूछताछ की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों संग बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी। कहा, प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में शहर में जलभराव हुआ तो खैर नहीं होगी। इसलिए अधिकारियों-कर्मचारियों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी और कोई हादसा न होने पाए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।CM ने ली जलभराव की जानकारीमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बुधवार को मानसून की पहली बारिश पर प्रभावित क्षेत्रों के बारे में पूछताछ की। बैठक में GDA- VC प्रेमरंजन सिंह की अनुपस्थिति में GDA सचिव उदय प्रताप सिंह ने GDA के जलनिकासी को लेकर किए जा रहे निर्माण कार्यो का सीएम जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि GDA क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं है। कुछ स्थानों पर दिक्कत थीं जहां समाधान करा दिया गया।वॉटर लॉकिंग को लेकर तैयार हैं हम…उधर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सीएम को बताया कि थोड़ी देर में ही पानी निकल गया। देवरिया रोड एवं देवरिया बाईपास रोड पर निर्मित नाले से जल निकासी सुगम हुई है। नगर निगम की ओर से मेडिकल रोड पर पंप लगा पानी निकाल दिया गया। कुछ स्थानों पर निर्माणाधीन नालों के बारे में भी जानकारी दी। नगर आयुक्त ने बताया कि जलनिकासी को लेकर पूरी तैयारी है। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ पंप सहित अन्य मशीनें भी तैयार हैं।नगर आयुक्त ने किया वादा, नहीं होगा जलभरावउन्होंने कहा कि पहली बारिश में लोगों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर उस स्थान पर विशेष निगरानी रखी जाए, जहां जलभराव की संभावना अधिक है। नालों की सफाई का ध्यान रखा जाए।
यह भी पढ़ें
6396600cookie-checkGDA और निगम अधिकारियों को दी हिदायत, बोले- जलभराव हुआ तो खैर नहीं
Comments are closed.