Gehun Ke Khet Mein Fasal Mein Lagi Aag Bujhane Utare Uchch Shiksha Mantri Inder Singh Parmar – Madhya Pradesh News
ये भी पढ़ें: भोपाल में मंच टूटने की घटना के बाद कांग्रेस बड़े मंचों से करेगी परहेज, अगले सप्ताह जारी होगी गाइडलाइन
जानकारी के अनुसार, शाजापुर-शुजालपुर मार्ग पर स्थित फूलेन टोल के पास एक खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई थी। उसी दौरान उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का काफिला वहां से गुजर रहा था। मंत्री परमार ने अपना काफिला रुकवाया और अपने साथ मौजूद लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की संवेदनशीलता की जमकर सराहना की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आज एक्टिव होगा नया सिस्टम, बढ़ेगा तापमान, 27 के बाद लू चलने के आसार
मंत्री परमार का जनता से जुड़ाव
उल्लेखनीय है कि मंत्री परमार आम लोगों के साथ घुल-मिलकर रहने और जमीनी स्तर पर जनता से जुड़े रहने के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार इस तरह के आमजन से जुड़े काम करते हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को उनसे खास अपनापन महसूस होता है।
