Gemini Horoscope Today 17 October 2024 Aaj ka Mithun Rashifal मिथुन राशिफल 17 अक्टूबर: लव,करियर,हेल्थ और आर्थिक मामलों में कैसा रहेगा आज का दिन?, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
Gemini Daily Horoscope,मिथुन राशिफल 17 अक्टूबर 2024 : रिश्तों में धैर्य बनाए रखें। पार्टनर का ख्याल रखें। रिलेशनशिप की दिक्कतों को सुलझाएं। इससे लव लाइफ बढ़िया रहेगी। आज आपको अपने जॉब पर ज्यादा फोकस करना होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। आइए डॉ जे एन पांडेय से जानते हैं मिथुन राशि का विस्तृत राशिफल…
मिथुन लव राशिफल : आज पार्टनर से थोड़ी अनबन संभव है। इससे बचने की कोशिश करें। कुछ कपल्स रिलेशनशिप में बेकार के टॉपिक पर एक-दूसरे से आरोप-प्रत्यारोप कर सकते हैं। पार्टनर की खुशियों का ख्याल रखें। विवाह के योग हैं। कुछ जातक परिजनों से अपने रिलेशनशिप के बारे में डिस्कस कर सकते हैं। वहीं, कुछ पुरुष जातक फैमिली से पार्टनर की मुलाकात करा सकते हैं और रिलेशनशिप का अप्रूवल ले सकते हैं। आज आप रोमांटिक डिनर का भी प्लान बना सकते हैं।
मिथुन करियर राशिफल: आज ऑफिस में टारगेट और कमिटमेंट को लेकर सीरियस प्रॉब्लम हो सकती है। ऑफिस मीटिंग में आपकी नकारात्मक छवि बनाई जा सकती है। प्रमाण के साथ अपना पक्ष रखने के लिए तैयार रहें। टीम प्रोजेक्ट हैंडल करते समय अहंकार से बचें। ऑफिस में आपके अनुशासन से क्लाइंट इंप्रेस होंगे। हेल्थकेयर, फूड,आर्किटेक्चर, मशीन और ऑटोमेशन के बिजनेस से जुड़े उद्यमियों को थोड़े दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज विद्यार्थियों के लिए परीक्षा काफी आसान रहेगी।
मिथुन हेल्थ राशिफल : आज ओरल हेल्थ एक बड़ी समस्या रहेगी। हेल्दी डाइट लें। तंबाकू और एल्कोहल के सेवन से पहरेज करें। फीमेल्स को डाइजेशन या माइग्रेन की समस्या हो सकती है। खूब पानी पीएं। ऐसे लोगों के साथ रहें, जिनका स्वाभाव अच्छा हो और सकारात्मक विचार वाले हों।
डॉ. जे.एन. पांडेय
वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ
ई-मेल: djnpandey@gmail.com
फोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)

Comments are closed.