Get The Students Registered In The Hp Education Board From 9 September To 14 November – Amar Ujala Hindi News Live
शिक्षा बोर्ड हिमाचल प्रदेश के राजकीय एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल 9 सितंबर से खोलेगा। इस दौरान 14 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकेगा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
– फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रों के पंजीकरण के लिए पोर्टल 9 सितंबर से 14 नवंबर तक खोलेगा। इस दौरान राजकीय और शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त नौवीं से 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों का पंजीकरण करवाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा बोर्ड हिमाचल प्रदेश के राजकीय एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल 9 सितंबर से खोलेगा। इस दौरान 14 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकेगा। इसके बाद शिक्षा बोर्ड 16 नवंबर से 30 नवंबर तक स्कूलों के यूजर आईडी पर परीक्षार्थियों के विवरण में शुद्धि करने के अधिकार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उन परीक्षार्थियों का नया पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। उन परीक्षार्थियों को पहले से आवंटित पंजीकरण संख्या के तहत ही परीक्षाओं से संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.