Ghaziabad Vidhan Sabha By Election Results Live Vote Counting Bjp Sanjeev Sharma Sp Raj Jatav Chauhan News – Amar Ujala Hindi News Live
08:01 AM, 23-Nov-2024
Ghaziabad Election Result: मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा
गाजियाबाद उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी। जिसे लेकर सुरक्षा के पूरे इंताजम किए गए हैं।
07:45 AM, 23-Nov-2024
70 कर्मचारी करेंगे मतगणना
रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि 25 राउंड में मतगणना होगी जिसके लिए लगभग 70 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके लिए 21 टेबल लगे हैं। जिसमें एक आरओ और बाकी चार रिजर्व टेबल भी रहेगी। दो हॉल में मतगणना होगी। राजनीतिक पार्टियों के एजेंट के लिए हॉल में ही व्यवस्था की गई है।
07:31 AM, 23-Nov-2024
गोविंदपुरम अनाजमंडी में मतगणना होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से गोविंदपुरम अनाजमंडी में मतगणना शुरू हो जाएगी। प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित सभी उम्मीदवारों, निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सुबह 6:30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी इसके बाद ईवीएम की मतगणना की जाएगी।
07:24 AM, 23-Nov-2024
उप चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में
सदर सीट पर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज घोषित हो जाएगा। दोपहर तक तक पता चल जाएगा कि सदर विधायक का सेहरा किसके सिर बंधेगा। उप चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। गोविंदपुरम अनाज मंडी में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
07:02 AM, 23-Nov-2024
इन उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
- भाजपा: संजीव शर्मा
- सपा : सिंहराज जाटव
- बसपा : पीएन गर्ग
- एआइएमआइएम : रवि गौतम
- आजाद समाज पार्टी : सत्यपाल चौधरी,
- हिंदुस्थान निर्माण दल : पूनम चौधरी
- राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) : धर्मेंद्र सिंह
- सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी : पवन
- राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी : गयादीन अहिरवाल
- सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी : रवि कुमार पांचाल
निर्दलीय प्रत्याशी
- विनय कुमार शर्मा
- मिथुन जायसवाल
- रुपेश चंद्र
- शमशेर राणा
06:45 AM, 23-Nov-2024
पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी
सुबह आठ बजे से गोविंदपुरम अनाजमंडी में मतगणना शुरू हो जाएगी। प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित सभी उम्मीदवारों, निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सुबह 6:30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी इसके बाद ईवीएम की मतगणना की जाएगी।
06:24 AM, 23-Nov-2024
दोपहर तक हो जाएगा फैसला
दोपहर तक तक पता चल जाएगा कि सदर विधायक का सेहरा किसके सिर बंधेगा। उप चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। गोविंदपुरम अनाज मंडी में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
05:45 AM, 23-Nov-2024
Ghaziabad By Election Results Live: गाजियाबाद उपचुनाव के लिए मतगणना आज, कौन मारेगा बाजी?
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती होगी। सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद सुबह नौ बजे से रुझान आने लगेंगे। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

Comments are closed.