Girl Called From Banda For Help But Was Not Sold In Dubai Such A Scandal Happened There Court Gave These Order – Amar Ujala Hindi News Live

युवती का सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा की युवती को दुबई की दंपती को बेचने के मामले में कोर्ट ने नाई की मंडी के रहने वाले जूता कारोबारी उजैर सहित तीन के खिलाफ मुकदमे के आदेश किए हैं। इस मामले की जानकारी पर आरोपी परिवार का कहना है कि पुलिस की विवेचना में अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने युवती की मदद की थी। उन पर लगे आरोप गलत हैं। पूर्व में दो बार पुलिस जांच भी कर चुकी है।

Comments are closed.