Girl Commit Suicide In Moga Because Of Her Lover Already Married And Father Of Two Children – Amar Ujala Hindi News Live

मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के मोगा में एक युवती ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। युवती का प्रेमी पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे। इस बात का जब युवती का पता चला तो वह सहन नहीं कर पाई और उसने जहर खाकर जान दे दी।
मोगा के गांव तखानबध के रहने वाली 25 साल की युवती करमजीत कौर ने प्रेमी की सच्चाई का पता चलने पर जहरीली दवाई पी ली। तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवती ने एक वीडियो में जहरीली दवाई पीने की कारण भी बताया। करमजीत कौर ने अपनी मासी, मासी की बेटी और गुरप्रीत नाम के युवक पर परेशान करने के आरोप लगाया।
करमजीत कौर के मोगा के बुकनवाला रोड निवासी गुरप्रीत सिंह के साथ प्रेम संबंध थे। कुछ दिन पहले करमजीत कौर को पता लगा की उनके प्रेमी गुरप्रीत सिंह पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चे भी हैं। इसी बात पर करमजीत कौर ने जहरीली दवाई पी ली। करमजीत कौर को परिवार ने मोगा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया की मृतक कर्मजीत कौर के पिता इकबाल सिंह बयान के आधार पर कर्मजीत कौर की मौसी सिमरनजीत कौर उसकी बेटी आशु और मृतका के प्रेमी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सिमरजीत कौर और आशु की तलाश जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Comments are closed.