Girl Consumed Poison In Mkpg College Campus Dehradun Uttarakhand Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
देहरादून एक कॉलेज कैंपर में छात्रा के जहर खाने से हड़कंप मच गया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दून अस्पताल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
देहरादून एमकेपीजी कॉलेज के कैंपस में एक छात्रा ने जहर खा लिया। युवती को दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
मिली जानारी के अनुसार छात्रा बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा है। दोपहर में उसने कालेज में चूहे मारने वाली दवा खा ली और मैदान में पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। बेहोशी आने पर अन्य छात्राओं से प्रबन्धन को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें…Harish Rawat: 40 कारतूस पकड़े जाने सहित इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा, इस बात पर बोले- ‘कैट आउट ऑफ द बैग’
कालेज की ओर से पुलिस को सूचित किया गया। उसे दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों को मौके पर बुला लिया गया है। छात्रा सिंघल मंडी की रहने वाली है।

Comments are closed.