Girl Entered The Office Of The District Food And Supply Controller And Vandalised And Assaulted Him In Sonipat – Amar Ujala Hindi News Live

सिविल थाना
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत में जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) के कार्यालय में घुसकर युवती ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि एक युवती ने डीएफएससी के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट कर दी। उसकी सहेली भी उसके साथ थी। डीएफएससी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.