Girl Fainted Due To Drugs Overdose In Bathinda – Amar Ujala Hindi News Live – Punjab:बठिंडा में नशे से बेहोश हुई युवती; घरवाले बोले

युवती को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते संस्था के सदस्य।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में नशा (ड्रग्स) के मामले कम नहीं हो रहे हैं। युवाओं में नशे की लत कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। युवक ही नहीं युवतियां भी नशे की आदी हो रही हैं। पंजाब के बठिंडा में एक युवती नशे की वजह से बेहोश हो गई। युवती के बाजू में इंजेक्शन के निशान भी मिले हैं।
बठिंडा के अजीत रोड पर मंगलवार शाम को एक युवती बेसूध हालत में मिली। युवती ने इतना ज्यादा नशा किया हुआ था कि वह बेहोश हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 25 वर्षीय युवती शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली है।
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि उनकी संस्था के कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि अजीत रोड पर एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी है। सूचना मिलने के बाद संस्था के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया गया और कुछ समय बाद युवती होश में आ गई।
संस्था अध्यक्ष ने बताया कि युवती की एक बाजू पर इंजेक्शन का निशान था, जिससे लग रहा था कि युवती ने चिट्टे का टीका लगाया है। जब उन्होंने युवती के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने संस्था सदस्यों को बताया कि युवती शादीशुदा है और वह नशे की आदी। इस वजह से परिजनों ने उसे घर से भी निकाल दिया है।

Comments are closed.