Girl Student Dies During Running To Lose Weight Suffers Heart Attack In Tarn Taran – Amar Ujala Hindi News Live

Dead body demo
– फोटो : istock
विस्तार
पंजाब के तरनतारन में 11वीं कक्षा की एक छात्रा की स्कूल परिसर के मैदान में दौड़ते समय मौत हो गई। छात्रा स्कूल के ग्राउंड में दौड़ लगा रही थी, तभी दौड़ते-दौड़ते वह गिर गई। फिर वह उठी ही नहीं। यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा को दौड़ते हुए हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हुई है। मृतका की पहचान 15 वर्षीय हरलीन कौर के तौर पर हुई है।

Comments are closed.