Girlfriend’s Brutality: Lover Was Cut Into Pieces Family Members Could Not Even See His Face – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक का फाइल फोटो और घर के बाहर जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के थाना सकीट के मोहल्ला खरा निवासी युवक को आगरा में प्रेमिका के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को दफना भी दिया। लगभग एक माह बाद जब राज खुला तो शरीर कंकाल हो चुका था। रोते हुए परिजन का कहना था कि चेहरा तक देखना नसीब नहीं हुआ। पुलिस द्वारा दिखाए गए कपड़ों से पहचान की है।

Comments are closed.