Global Investors Summit: Germany Will Be Included In Gis-2025 As A “partner Country” – Amar Ujala Hindi News Live

भोपाल जीआईएस : रंग-बिरंगे फव्वारे से झीलों की खूबसूरती बढ़ गई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी भोपाल में 24 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ होगा। इसमें जर्मनी पार्टनर कंट्री केरूप में शामिल होंगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जर्मनी के म्यूनिख दौरे के दौरान सीआईआई और जर्मन इंडियन इनोवेशन कॉरिडोर – सेंट्रल इंडिया के समन्वय से जर्मन निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया था। समिट में जर्मन पैवेलियन स्थापित किया जाएगा, जहां भारत-जर्मनी सहयोग के अवसरों का प्रदर्शन किया जाएगा। इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षरित किया जाएगा, जो मध्यप्रदेश में सतत और दीर्घकालिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए होगा। इस समझौते के तहत जर्मन कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों में भाग लेंगी।

Comments are closed.