राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत 900 रुपये गिरकर 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु पिछले बाजार सत्र में 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 800 रुपये गिरकर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। सोमवार को यह 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पीटीआई की खबर के मुताबिक, ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम की उम्मीदों के चलते ग्लोबल मार्केट में सोने की सुरक्षित पनाहगाह अपील कम होने से कीमतें घटी हैं। मंगलवार को चांदी की कीमतें भी 1,000 रुपये घटकर 1,04,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। पिछले बाजार बंद में यह धातु 1,05,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
कमजोर हाजिर मांग के बीच मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 1,452 रुपये घटकर 97,936 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों में 1,452 रुपये या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97,936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ जिसमें 14,145 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.86 प्रतिशत गिरकर 3,339.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा कि आगे तनाव बढ़ने की आशंका कम होने के साथ ही निवेशक मुनाफावसूली भी कर रहे हैं और सोने से हाथ खींच रहे हैं। इस बीच, ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 46.05 डॉलर गिरकर 3,323.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। निवेशक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जो मंगलवार और बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष गवाही देने वाले हैं, जो इस बारे में कोई संकेत दे सकते हैं।
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि यह भविष्य की नीतिगत राह पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला है। अमेरिका द्वारा ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण युद्ध विराम की पुष्टि के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने से सोना दबाव में है। यह घोषणा ईरान द्वारा कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला करने के कुछ समय बाद की गई, जिससे तनाव कुछ समय के लिए बढ़ गया, लेकिन फिर जल्दी ही शांत हो गया।

Comments are closed.