Gold Price Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है। यूएस-चाइना ट्रेड वॉर में इजाफे और टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के चलते गोल्ड सेफ हेवन एसेट के रूप में मजबूत हो रहा है। बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत 1,650 रुपये चढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। यह सोने का ऑल टाइम हाई लेवल है। 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत मंगलवार को 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। सोने की भाव में 11 अप्रैल के बाद यह सबसे अधिक एक दिन की तेजी है। उस दिन सोने की हाजिर कीमत में 6,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी, जो अबतक की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है।
18,710 रुपये बढ़ चुके हैं सोने के भाव
सोने की कीमतों में इस साल अबतक 18,710 रुपये या 23.56 फीसदी का उछाल आ चुका है। आज 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 1,650 रुपये उछलकर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए हाई पर पहुंच गया है। जबकि पिछले दिन इसका भाव 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी में भी जबरदस्त उछाल
सोने के साथ ही चांदी की हाजिर कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। चांदी का भाव 1,900 रुपये उछलकर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। मंगलवार को चांदी 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वैश्विक स्तर पर कीमतें
एलकेपी सिक्योरिटीज के चेयरमेन रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने में एक बार फिर शानदार तेजी आई है। एमसीएक्स गोल्ड ने 95,000 रुपये के ऑल टाइम हाई को छुआ है। जबकि कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 3,300 डॉलर को पार कर गया है, जो सेफ हेवन एसेट के रूप में गोल्ड की मजबूत डिमांड को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा कि यह तेजी भू-राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ टॉक्स में किसी भी रचनात्मक प्रगति की अनुपस्थिति से प्रेरित थी। जब तक तनाव कम होने का संकेत देने वाला कोई ठोस कदम सामने नहीं आता, तब तक सोने के ऊंचे स्तर पर बने रहने की संभावना है।

Comments are closed.