Gold Price Today: इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच निवेशकों का सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों में झुकाव बढ़ा है। जिसकी वजह से बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1000 रुपये बढ़कर 1,08,200 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। चांदी के अलावा, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 540 रुपये बढ़कर 1,00,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो मंगलवार को 1200 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को चांदी 100 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 1,07,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी का भाव 1,08,100 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।
2012 के बाद पहली बार 37 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची चांदी
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही और फरवरी, 2012 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये 37 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई। रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजारों में सर्राफा कीमतों को समर्थन मिल रहा है।’’ वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3380.97 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
इजराइल-ईरान युद्ध ने बढ़ाई सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की मांग
कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर व्यापारियों का ध्यान केंद्रित होने के कारण डॉलर में मजबूती आने से सोने की कीमतें 3400 डॉलर प्रति औंस से नीचे बनी हुई हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के बिना शर्त आत्मसमर्पण करने के आह्वान और ईरानी नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ संभावित हमलों की चर्चाओं ने ‘‘संघर्ष में अमेरिका की प्रत्यक्ष भागीदारी की आशंकाओं को बढ़ा दिया है,’’ जिससे निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की मांग बढ़ गई है।
चांदी का हाजिर भाव भी बढ़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर चांदी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 37.18 डॉलर प्रति औंस हो गई। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी (कमोडिटी एंड करेंसी) मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागी निकट भविष्य में सतर्कतापूर्वक तेजी का रुख अपनाए हुए हैं, क्योंकि उन्हें आज रात होने वाली अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक से और अधिक संकेतों का इंतजार है।’’

Comments are closed.