Gold Rate Today: शादियों का सीजन चल रहा है और दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के पसीने छूट रहे हैं। सोना महंगा होने से शादियों का बजट बुरी तरह गड़बड़ा गया है। आम आदमी की पहुंच से तो सोना कोसों दूर चला गया है। सोने की घरेलू वायदा कीमतों ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है। वैश्विक कीमतों में तेजी के चलते घरेलू मार्केट में भी भाव लगातार बढ़ रहे हैं। टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और यूएस-चीन ट्रेड वॉर के बढ़ने से सोना सेफ हेवन एसेट के रूप में मजबूत हो रहा है। वायदा ही नहीं, हाजिर मार्केट में भी सोने की कीमतें सातवें आसमान पर हैं।
सोने का वायदा भाव
एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार दोपहर एमसीएक्स पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 1.71 फीसदी या 1600 रुपये की बढ़त लेकर 95,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 5 मई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी बुधवार दोपहर 1.50 फीसदी या 1425 रुपये की बढ़त के साथ 96,199 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने-चांदी का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में बुधवार दोपहर भारी तेजी देखने को मिली है। कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर सोना का वैश्विक भाव 2.45 फीसदी या 79.50 डॉलर की बढ़त के साथ 3,319.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 2.28 फीसदी या 73.72 डॉलर की बढ़त लेकर 3,304 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
क्यों बढ़ रहे सोने के भाव?
जब भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती आती है, भू-राजनीतिक तनाव पैदा होते हैं, वैश्विक व्यापार पर कोई संकट आता है या दुनिया के सामने कोई नई समस्या आती है, तो सोना सेफ हेवन के रूप में मजबूत होने लगता है। इन परिस्थितियों में निवेशक और केंद्रीय बैंक सोने की बड़ी खरीदारी करते हैं, जिससे सोने के भाव बढ़ते हैं। इस समय वैश्विक व्यापार के सामने टैरिफ के रूप में एक नई चुनौती सामने आई है। टैरिफ को लेकर अनिश्चितता का माहौल है और यूएस-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ रहा है।

Comments are closed.