Gold Rate Today : दुनियाभर में टैरिफ को लेकर गहराए संकट के चलते जब शेयर बाजर गिरने लगे तो दूसरी तरफ सोने ने उड़ान भरनी शुरू कर दी। बुधवार को घरेलू और वैश्विक बाजार में सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना भारी तेजी के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दोपहर के समय 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 2.03 फीसदी या 1780 रुपये की तेजी के साथ 89,428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। बता दें कि जब भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती आती है, शेयर बाजार गिरने लगते हैं, भू-राजनैतिक तनाव पैदा होते हैं या ट्रेड वॉर होती है, तो उस परिस्थिति में सोना सेफ हेवन एसेट के रूप में उभरता है और इसमें तेजी आती है।
चांदी में जबरदस्त तेजी
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी भारी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर बुधवार दोपहर 5 मई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 1.62 फीसदी या 1436 रुपये की बढ़त के साथ 90,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली है।
सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर पर सोने में आज भारी तेजी देखने को मिली है। कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर सोना 2.22 फीसदी या 66.30 डॉलर की बढ़त के साथ 3056.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 2.02 फीसदी या 60.19 डॉलर की बढ़त के साथ 3043.46 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी बड़ी तेजी देखने को मिली है। कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 1.88 फीसदी या 0.56 डॉलर की बढ़त पर 30.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 1.77 फीसदी या 0.53 डॉलर की बढ़त के साथ 30.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

Comments are closed.