Gold Rate Today 21st January 2025 : सोने की कीमतों में मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.52 फीसदी या 409 रुपये की तेजी के साथ 78,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.59 फीसदी या 470 रुपये की बढ़त के साथ 79,936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की हाजिर कीमत 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही थी।
चांदी की कीमतों में उछाल
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.71 फीसदी या 649 रुपये की बढ़त के साथ 92,091 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। चांदी की वैश्विक कीमतों में भी मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली है।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोना 0.10 फीसदी या 2.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2746 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.66 फीसदी या 17.92 डॉलर की बढ़त के साथ 2726.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में मंगलवार सुबह तेजी देखने के मिली है। कॉमेक्स पर चांदी 0.93 फीसदी या 0.29 डॉलर की बढ़त के साथ 31.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.25 फीसदी या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 30.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

Comments are closed.