
खरीदारी करतीं युवतियां।
– फोटो : संवाद
विस्तार
त्योहारी खुमार लोगों पर छा चुका है। बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में स्थानीय व्यापारियों व दुकानदारों को धनतेरस व दिवाली पर धनवर्षा होने की उम्मीद है। व्यापारियों की मानें तो अगले तीन दिनों में जिले का कारोबार 40 करोड़ तक होने की उम्मीद है। खासकर इलेक्ट्रॉनिक, सराफा, बर्तन, कपड़ा और मिठाई मार्केट गुलजार है। साथ ही ऑटोमोबाइल मार्केट में भी त्योहार का असर साफ नजर आ रहा है।
किस मार्केट में क्या स्थिति और किस सामान की मांग ज्यादा
1-इलेक्ट्रॉनिक बाजार : शहर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मुख्य 8 दुकानें हैं। दुकानदारों का कहना है कि दिवाली और धनतेरस पर्व पर वाॅशिंग मशीन और एलईडी की अच्छी-खासी मांग बनी हुई है। सामान खरीदने के लिए लोग फाइनेंस तक का सहारा ले रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का कारोबार डेढ़ से दो करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
2- सराफा बाजार : दिवाली और धनतेरस पर्व पर सराफा मार्केट गुलजार है। जिले में करीब 150 आभूषण विक्रेता हैं। दुकानदारों का कहना है कि चांदी के सिक्कों के साथ चांदी के बर्तनों और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की मांग ज्यादा है। मार्केट का कारोबार करीब दस करोड़ तक होने की उम्मीद है। हालांकि, चांदी की खरीद ज्यादा हो रही है।
3- बर्तन बाजार : धनतेरस पर्व पर सबसे अधिक खरीदारी बर्तन बाजार में होने का अनुमान है। दुकानदारों का मानना है कि अधिकतर लोग धनतेरस पर्व नए बर्तन खरीदना शुभ मानते हैं। ग्राहक तांबे से बने कलश, कांसे की थाली, पीतल का लोटा खरीदते हैं। 100 से अधिक बर्तन कारोबारियों को दो करोड़ से अधिक के कारोबार की आस है।
4- मिठाई व ड्राईफ्रूट मार्केट : दिवाली पर्व को मिठाइयों का त्योहार माना जाता है। पर्व पर जिले भर में 40 क्विंटल ड्राईफ्रूट व 200 क्विंटल मिठाइयों की बिक्री होने की उम्मीद है। लोग खोवा से बनी बर्फी, कलाकंद के अलावा ड्राईफ्रूट की भी खरीदारी कर रहे हैं। दोनों मार्केट के दुकानदारों को त्योहारी सीजन में दो करोड़ के कारोबार की आस है।
5- कपड़ा मार्केट : पर्व पर महिलाएं, पुुरुष व बच्चे नए कपड़ों की खरीदारी करते हैं। इन कपड़ों का प्रयोग पूजन में किया जाता है। दुकानदारों का कहना है कि महिलाएं जहां लहंगा-चोली ज्यादा खरीद रही हैं तो वहीं पुरुष कुर्ता-पायजामा खरीदने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। पर्व पर कपड़ा मार्केट का कारोबार करीब आठ करोड़ तक होने की उम्मीद है।
व्यापारी बोले : ज्यादा खरीदारी होगी तो बेहतर मनेगा पर्व
इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में वॉशिंग मशीन और एलईडी की मांग ज्यादा है। ऑनलाइन खरीद का असर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट पर ज्यादा पड़ा है। फिर भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। -विकास सैनी, दुकानदार
धनतेरस पर सोने के मुकाबले चांदी के गहनों की ज्यादा खरीदारी होती है। सराफा बाजार को त्योहारी सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। कई दिन पहले तैयारी शुरू कर दी थी। -संजय कुमार, स्वर्णकार
बर्तन की दुकानों में धनतेरस पर ज्यादा खरीदारी होती है। इस समय पूजा की थाली के अलावा तांबे से बने कलश व स्टील के बर्तनों की मांग ज्यादा है। पर्व पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। -सुधीर चुटानी, बर्तन विक्रेता
आजकल लोग मिठाइयों की अपेक्षा ड्राईफ्रूट की अधिक खरीदारी करते हैं। यह खाने में पौष्टिक होता है जबकि इसमें मिलावट का खतरा भी नहीं रहता। इस बार ड्राईफ्रूट की मांग बढ़ी है। -ओमानंद गुप्ता, दुकानदार
दिवाली पर्व पर रेडिमेड कपड़ों की मांग ज्यादा है। इस बार पुरुषों में कुर्ता-पायजामा पहनने जबकि महिलाओं में लहंगा-चोली के लिए रुझान बढ़ा है। कारोबार अच्छा होने की आस है। -संजीव जैन, गारमेंट्स विक्रेता

Comments are closed.