Good News For Haryana Residents: You Can Also Fly From Hisar To Chandigarh-dharamshala, Fare Will Be Rs 1724 – Amar Ujala Hindi News Live
हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए हवाई सेवा की सौगात मिलने वाली है। एलायंस एयर की वेबसाइट पर 9 जून से चंडीगढ़ की बुकिंग शुरू हो चुकी है। सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को शाम 4.55 पर हिसार से फ्लाइट रवाना होकर 5.55 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। प्रति यात्री किराया 1724 रुपये दिखा रहा है। हालांकि धर्मशाला के लिए अभी बुकिंग खुली नहीं है। उधर, एयरपोर्ट अधिकारियों ने इससे इन्कार करते हुए कहा है कि अभी डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की अनुमति का इंतजार है। अनुमति मिलने पर 6 जून से दोनों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी।

Comments are closed.