दिनभर की थकान के बाद रात को सोने से पहले अगर आप दूर बैठे अपनों को गुड नाइट कहने के लिए खूबसूरत लफ्ज ढ़ूंढ रहे हैं तो ये गुड नाइट मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। ये खूबसूरत गुड नाइट मैसेज ना सिर्फ आपके दिल का हाल आपके अपनों तक पहुंचाने में मदद करेंगे बल्कि पढ़ने वाले के चेहरे पर हल्की मुस्कान भी बिखेर देंगे।
1-अब तो चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीं ख्वाब देख रहा है राह आपकी!
2-रोशनी को कहते हैं अंग्रेजी में लाइट
रात बहुत हो गई है अब सो जाओ गुड नाइट..!!
ख्वाबों को आंखों में सजा कर
सो जाओ तुम मुस्कुरा कर
गुड नाइट डियर
3-रात की तरह अंधेरा गायब हो
तुम्हारी जिंदगी से
सुबह के सवेरे की तरह
खुशियों का बसेरा हो तुम्हारी जिंदगी..!!
4-दिनभर मिली खुशियां बाहों में समेट लो
आ गई रात सुहानी, प्यारे-प्यारे सपने देख लो
गुड नाइट, स्लीप वेल
5-तुम्हें देखकर मेरे दिन की शुरुआत होती है
तुम्हें ‘गुड नाइट’ कह कर ही मेरी रात होती है
गुड नाइट डियर
6-सुनो मेरी जान हकीकत में तो
नहीं आते हो ख्वाबों में आते रहना..!!
7-जब मेहनत से सपनों को आकार दोगे
तभी वो सफलता बनकर साकार होंगे..!!
8-वक्त मिले तो आना कभी हमारे सपनों में
क्योंकि दीदार तो मात्र
एक सपना रह गया है..!!
9-काम को परिणाम देखकर ना चुनो
परिणाम आपके काम करने के
तरीके से तय होता है सोचने से नहीं..!!
शुभ रात्रि

Comments are closed.