
गूगल ने अपने पॉपुलर फीचर पर लगाई रोक।
दुनियाभर में करोड़ों लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स की सहूलियत और सुविधा के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। गूगल ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स की सुविधा के लिए पिछले साल Ask Photos फीचर लॉन्च किया है। इसमें मोबाइल यूजर्स को आर्टिफिशियल फीचर मिलता था। इस फीचर में यूजर्स इंटरनेट की दुनिया में अलग-अलग फोटोज की जानकारी हासिल कर सकते थे। गूगल की तरफ से AI बेस्ड Ask Photos फीचर पर अब रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें कि Google ने पिछले साल मई के महीने में Google Photos में एआई का फीचर उपलब्ध कराया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी फोटो को बोलकर या फिर टेक्स्ट टाइप करके उसे सर्च कर सकते थे या फिर उसकी डिटेल जानकारी हासिल कर पाते थे। गूगल ने इस फीचर को पिछले साल डेवरलपर्स कांफ्रेंस के दौरान पेश किया था।
Google ने लगाई रोक
Google ने अब इस AI बेस्ड Ask Photos पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि गूगल की तरफ से यह फैसला यूजर्स की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लिया गया है। मोबाइल यूजर्स को इस फीचर में स्लो स्पीड मिल रही है जिससे इसे इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
आपको बता दें कि AI Ask Photos फीचर गूगल के Gemini AI मॉडल पर बेस्ड था। इस फीचर का उद्देश्य था कि यूजर्स अपनी गैलरी में मौजूद हजारों फोटो के बीच में कुछ शब्द बोलकर आसानी से किसी खास फोटो को सर्च कर सकें। लेकिन, पिछले कुछ समय से मोबाइल यूजर्स इस फीचर के परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठा रहे थे। कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में नाराजगी भी जताई थी।
जल्द लॉन्च होगा नया वर्जन
मोबाइल यूजर्स की तरफ से बढ़ती शिकायतों के बाद गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर जेमी एस्पिनॉल ने X पर जानकारी दी कि AI बेस्ड आस्क फोटोज फिलहाल अभी उस स्तर पर नहीं है जैसा हमारी कल्पना थी। उनकी तरफ से यह कहा गया कि कंपनी जल्द ही इसे बेहतर बनाकर एक बार फिर से लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक लगभग 2 सप्ताह के अंदर ही इस फीचर का नया वर्जन पेश कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गूगल की तरफ से किसी फीचर पर रोक लगाई गई है। कंपनी ने इससे पहले AI Overview’ और ‘Gemini Image Generator’को लॉन्च करने के बाद बीच में रोक लगा दी थी।

Comments are closed.