
गूगल ने मैसेज ऐप में जोड़े नए फीचर्स।
गूगल का नाम दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों में शुमार होता है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गूगल अपने यूजर्स को कई तरह की सर्विस ऑफर करता है। गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल कंपनी ने मैसेजिंग ऐप के लिए कई सारे अपडेट्स रिलीज किए हैं। नए अपडेट्स के बाद मैसेजिंग में यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। यूजर्स को अब मैसेज में वॉट्सऐप की तरह नोटिफिकेशन स्नूज करने और डिलीट टेक्स्ट मैसेज फॉर एवरीवन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
गूगल इन सभी नए फीचर्स को स्टेबल यूजर्स के लिए फेज वाइज रोलआउट कर रहा है। गूगल के ये अपडेट्स यूजर्स को मैसेजिंग ऐप में सोशल मीडिया ऐप्स वाले फीचर्स का अनुभव देंगे। स्नूज फीचर की मदद से आप मैसेज सेक्शन में आने वाले किसी भी नोटिफिकेशन को स्नूज कर पाएंगे। वहीं डिली फॉर एवरीवन की मदद से भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर पाएंगे।
करोड़ों यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
गूगल मैसेजिंग ऐप के लिए इन फीचर्स पर पिछले काफी लंबे समय से काम कर रहा था। अगर आपने किसी को कोई SMS भेजा है। उस मैसेज में अगर कोई गलती है या फिर आपने गलती से किसी गलत व्यक्ति को वह मैसेज सेंड कर दिया है और आप चाहते हैं कि रिसीवर के पास से वह मैसेज डिलीट हो जाए तो ऐसी कंडीशन में Delete for Everyone का फीचर काफी काम आने वाला है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स को यह धांसू फीचर उपलब्ध कराता है।
आपको बता दें कि गूगल मैसेजिंग ऐप में पहली बार इस फीचर को फरवरी महीने में स्पॉट किया गया था। हालांकि उस समय कंपनी ने इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया था। अब इस फीचर को नॉर्मल यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप Delete for Everyone का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि सेंड किए हुए मैसेज पर आपको लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद आपको डिस्प्ले में दो ऑप्शन मिलेंगे। इसमें Delete for everyone और Delete for me शामिल होंगे। अगर आप दोनों ही तरफ से मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको Delete for everyone का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
यह भी पढ़ें- Facebook के करोड़ों यूजर्स को मिला Passkey फीचर, बिना पॉसवर्ड लॉगिन होगा अकाउंट

Comments are closed.