Gopaganj: Body Of A Person Who Had Gone To His Relative’s House Found In Suspicious Circumstances – Amar Ujala Hindi News Live

शोक में डूबा परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनियां गांव निवासी 55 वर्षीय राम पूजन राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कटेया थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव के पास चंवर में पाया गया। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Comments are closed.