Gopalganj: 2 People Died Of Suffocation While Opening Centering Of Toilet Tank, 2 People Also Died 8 Days Ago – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलते वक्त दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पूरी घटना मीरगंज थाना के बड़कागांव कोल्ड स्टोरेज के पास की है। मृतकों की पहचान जिले के फुलवरिया थानाक्षेत्र के तुरकहा गांव निवासी रंजन राम और पवन महतो के तौर पर हुई है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थानाक्षेत्र के बड़कागांव निवासी असलम मियां अपने घर में शौचालय बनवा रहे थे। दोनों मजदूर रंजन राम और पवन महतो शौचालय की टंकी की अंदर घुसकर सेंटरिंग हटा रहे थे। उसी दौरान दम घुटने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजकर मामले की जांच में जुट गई। गौरतलब है कि इसके एक सप्ताह पूर्व भी मांझा थानाक्षेत्र के फुलवरिया में शौचालय की सेंटरिंग खोलने के दौरान दो लोगों की मौत गई थी। फिर भी लोग इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं। शौचालय की सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से मौत की खबर लगातार मिल रही है। फिर भी जिला प्रशासन आम लोगों से इससे बचने की अपील नहीं कर रहा है। प्रशासन को चाहिए कि इस मामले पर लोगों को प्रशिक्षित करे कि किस तरह से शौचालय की टंकी का निर्माण किया जाए, ताकि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Comments are closed.