Gopalganj: Body Of Innocent Missing For 2 Days Found On Railway Track Suspected To Have Died In Train Accident – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक कुश कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक निवासी आठ वर्षीय कुश कुमार 25 दिसंबर से लापता था। कुश का शव शुक्रवार सुबह सीवान जिले के मैरवा रेलवे ट्रैक पर मिला। बच्चे की पहचान होते ही परिवार में मातम छा गया। कुश के लापता होने के बाद से परिवार और प्रशासन उसे खोजने के हर संभव प्रयास में जुटे थे।

Comments are closed.