Gopalganj Crime Orphan Girl Strangled To Death In Gopalganj Rape And Murder Suspected – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले में उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश शिव मंदिर के समीप पोखरा के बांध से पुलिस ने एक 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर को सूचना मिली कि ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव के शिव मंदिर के समीप पोखर के बांध पर झाड़ी में बेल के पेड़ के नीचे एक 16 वर्षीय किशोरी का शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाने के दरोगा अनिल कुमार और स्वीटी कुमारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
शव के पाए जाने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की पहचान उंचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव के 16 वर्षीय किशोरी के रूप में की गई है। किशोरी के गले में लाल निशान पाया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। वैसे समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी नहीं कराई गई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच कर रही है।
किशोरी के मां-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव के जिस किशोरी की दुष्कर्म करने के बाद हत्या की आशंका लगाई जा रही है। उसके पिता की लगभग आठ वर्ष पहले ही जलाकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी कराई गई थी। जबकि मां की लगभग छह वर्ष पहले ही असामयिक मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद मृतक किशोरी और उसकी 10 वर्षीय बहन अपने चाचा के परिवार के साथ गांव में रहती थी।

Comments are closed.