Gopalganj News: 10-year-old Child Died Due To Poisonous Creature Bite, Family In Mourning On Chhath – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल में विलाप करती मृत बच्चे की मां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महापर्व छठ की खुशियों के बीच गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने परिवार में मातम का माहौल पैदा कर दिया। कुचायकोट गांव में धनंजय मांझी के 10 वर्षीय बेटे नीरज कुमार की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
घर की सफाई के दौरान हुआ हादसा
छठ पूजा की तैयारियों के अंतर्गत नीरज अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर की सफाई में लगा था। इसी दौरान उसने आलमारी के पीछे हाथ डालकर सफाई की, जिससे एक जहरीले जीव ने उसकी उंगली में काट लिया। उस वक्त किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह काटना जानलेवा साबित होगा। काटने के लगभग एक घंटे बाद नीरज की तबीयत बिगड़ने लगी।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों ने बच्चे की हालत बिगड़ते देख उसे कुचायकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होती देख डॉक्टरों ने उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई। नीरज की मौत की खबर मिलते ही परिवार के सदस्यों में हाहाकार मच गया और छठ की तैयारियों की खुशी मातम में बदल गई।
छठ के पर्व पर दुखद हादसा
परिवार छठ पूजा की तैयारियों में व्यस्त था, घर में पुआ-पकवान बनाने का माहौल था। सभी लोग इस पवित्र पर्व को मनाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इस दुखद घटना ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। मृतक नीरज की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिवार के अन्य सदस्य भी शोक में डूबे हैं। गांव में भी इस घटना के बाद से लोग गमगीन हैं।

Comments are closed.