Gopalganj News: A Young Man Fed Up With Family Feud Committed Suicide By Jumping Into A Pond – Amar Ujala Hindi News Live

तालाब में युवक का शव खोजते गोताखोर तथा मौके पर मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के कटेया थानाक्षेत्र के गौरा स्थित बबुई पोखर में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने छलांग लगा दी। इस हादसे में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की गौरा गांव निवासी शिवनाथ बिन के बेटे हरेंद्र बिन (35) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह हरेंद्र बिन ने शराब के नशे में पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो रहा था। उसके बाद हरेंद्र ने गांव के ही विकास शाही के बबूई पोखर में जाकर छलांग लगा दी। पोखर में काफी पानी होने के करण डूबने से उसकी मौत हो गई। यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी सूचना विकास शाही ने स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने में लग गई। स्थानीय गोताखोरों ने करीब तीन घंटे तक मशक्कत करने के बाद शव पोखर से बाहर निकाल लिया। शव बाहर निकलते ही चीख-पुकार मच गई। परिजन पुलिस से पंचनामा बनाने के बाद शव को दाह संस्कार के लिए ले गए। बताया जा रहा है कि हरेंद्र बिन घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था। वह 24 अगस्त को विदेश जाने वाला था। घटना के बाद पत्नी अनीता देवी, बेटी पूजा कुमारी, खुशी कुमारी, बेटा नीरज कुमार और विकास कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

Comments are closed.