Gopalganj News: Cpi Ml Protests In Vijaypur And Panchdevri, Haq Do Waada Nibhao Campaign – Amar Ujala Hindi News Live

प्रदर्शन को संबोधित करते भाकपा माले नेता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ‘हक दो, वादा निभाओ’ अभियान के तहत गोपालगंज जिले के विजयीपुर और पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपनी वादों को पूरा करने की मांग की। इनमें मुख्य रूप से छह हजार रुपये से कम मासिक आय वाले परिवारों को 72 हजार रुपये तक का आय प्रमाण पत्र जारी करना, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देना, सभी गरीबों को पक्का मकान, नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना और सहारा इंडिया में जमा गरीबों के पैसों की वापसी जैसे मुद्दे शामिल रहे।
विजयीपुर में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य और आरवाई प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने बिहार सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के विकास के दावों को जातीय-आर्थिक सर्वेक्षण ने बेनकाब कर दिया है। राज्य में 94.50 लाख परिवार ऐसे हैं जो छह हजार रुपये से कम मासिक आय पर जीवन-यापन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने इन परिवारों को न तो दो-दो लाख रुपये दिए हैं और न ही भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन। उल्टे, जो गरीब सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं, उन्हें उजाड़ा जा रहा है। सभा को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया, जिनमें सुभाष पटेल, ललन गुप्ता, प्रदुमन मांझी, रमेश बैठा, दीपक चौहान, छोटेलाल यादव, सीता पाल, और सरोज देवी शामिल रहे।
पंचदेवरी प्रखंड में भाकपा माले के सचिव रामनरेश राम ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है। सरकार ने जातीय जनगणना के बाद अत्यंत गरीब परिवारों को रोजगार के लिए दो लाख रुपये देने की बात कही थी, लेकिन अब वह भी भूल चुकी है। उन्होंने बिहार में बढ़ते बलात्कार और हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की, अन्यथा भाकपा माले ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
धरने के बाद भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय तक मार्च किया और वहां बीडीओ और सीओ से वार्ता कर मांगों से संबंधित आवेदन सौंपा। प्रदर्शन में तुफानी शर्मा, संजय सिंह, राघव प्रसाद सिंह, फूलचंद भारती, राधेश्याम सिंह और उमाशंकर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Comments are closed.