Gopalganj News: One Of 3 Youths Injured In Knife Attack Died; Villagers Surround Police Station, Create Ruckus – Amar Ujala Hindi News Live

ग्रामीणों ने थाने को घेरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के जादोपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार की रात तीन युवकों पर बेखौफ बदमाशों द्वारा चाकू से हमला किया गया। उनमें से गंभीर रूप से घायल युवक बिट्टू कुमार की इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
आक्रोशित लोगों ने थाने को घेरकर किया प्रदर्शन
युवक की मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय निवासियों ने जादोपुर थाने का घेराव कर लिया। उन्होंने बिट्टू कुमार के शव को सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद जादोपुर बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया। प्रदर्शनकारी एसपी और पुलिस के वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए, लेकिन कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए पहुंची पुलिस के साथ कई बार नोकझोंक भी हुई, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया। परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
गुरुवार की रात चाकू से हुआ था हमला
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात को गोपालगंज के जादोपुर थानाक्षेत्र के पुरैना गांव में तीन युवक गांव के पुल पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और उन्होंने तीनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में नवादा गम्हरिया गांव निवासी राजकिशोर साह के बेटे बिट्टू कुमार सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर घायल युवकों को तुरंत गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बिट्टू कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात
युवक की मौत के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पांच थानों की पुलिस बल तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं, लेकिन अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जादोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

Comments are closed.