Gopalganj Search For Four Youths Drowned In Gandak River Continues On Second Day – Amar Ujala Hindi News Live

तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर थाने के बखरी गांव के समीप से आगे सारण जिला क्षेत्र तक दूसरे दिन मंगलवार को भी नारायणी में लापता किशोरों के शवों के तलाश में एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उधर, स्थानीय गोताखोरों के द्वारा भी विधायक प्रेमशंकर प्रसाद ने लापता शवों के तलाशी कराने के लिए सहयोग में जुटे रहे।
बता दें कि गंडक नदी के तट पर बिना कुछ खाए-पीए परिजनों के आंसू पोछने विधायक प्रेमशंकर पहुंचे। उधर, प्रशासन की ओर से अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह भी मटियारी यादवपुर से लेकर मूंजा बखरी तक दौड़ लगाई।
बताते चलें, सोमवार सुबह गंडक नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार किशोर लापता हो गए हैं। घटना तब हुई, जब दसकातर में मुंडन के बाद शोक संतृप्त परिजन स्नान के लिए गंडक नदी में गए थे। लापता किशोरों में मटियारी यादवपुर गांव के नवलेश कुमार का 16 वर्षीय बेटा निखिल कुमार, सतन राय का 16 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार और 14 वर्षीय बेटा सुमित कुमार तथा भगवान राय का 14 वर्षीय बेटा संजीव कुमार शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम खोज करती रही। मगर सफलता हाथ नहीं लगी। एनडीआरएफ की टीम गंडक नदी में लापता किशोरों की बारामदगी के लिए सर्च अभियान जारी रखी है।
घटना के 36 घंटे बाद भी लापता किशोरों को गंडक नदी से बरामद नहीं किया जा सका है। नारायणी नदी के तट पर दूसरे दिन भी हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह, प्यारेपुर पंचायत के मुखिया सुनिता देवी के पति सुनिल कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी गंडक नदी के तट पर कैंप कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक गंडक में सर्च अभियान जारी है।

Comments are closed.