Gorakhpur :गीता प्रेस में आज गीता का सार सुनाएंगे, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे Pm मोदी, साथ रहेंगे Cm योगी – Pm Modi Will Flag Off Vande Bharat In Gorakhpur

पीएम नरेंद्र मोदी।
विस्तार
गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पहली बार शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता के महत्व और गीता प्रेस की उपलब्धियों पर विचार रखेंगे। वह करीब पौने दो घंटे गोरक्षनगरी में रहेंगे। करीब 50 मिनट गीता प्रेस के आयोजन में रहने के बाद रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही वह 693 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी के स्वागत में शहर पूरी तरह से सजकर तैयार है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री गोरखपुर में दोपहर करीब 2:15 बजे एयरपोर्ट पर आएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी आगवानी के लिए मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला गीता प्रेस के लिए रवाना होगा। गीता प्रेस में पहली बार कोई प्रधानमंत्री पहुंचेंगे। यहां आयोजित शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पीएम बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे।

Comments are closed.