Gorakhpur’s Vandal Reshma Arrested, Had Forced Teenage Girls Into Prostitution Under The Cover Of Hookah Bar – Amar Ujala Hindi News Live – हुक्का बार में गैंगरेप:खुद पार्टीबाज थी वो…किशोरियों को धकेला था देह व्यापार में

पुलिस ने रेशमा को गिरफ्तार किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर पुलिस ने फरार चल रही रेशमा को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के निर्देशन में हुक्का बार और देह व्यापार के धंधे की जांच करवाई गई। इसी आधार पर पुलिस ने एक साथ शहर के कई इलाकों में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Comments are closed.