Government Increased The Minimum Rates Under The Pm Nutrition Scheme Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
पीएम पोषण योजना के तहत न्यूनतम दरों में की गई वृद्धि से 612122 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।

मीटिंग ( फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत पोषक मानकों में सुधार के लिए सामग्री लागत की न्यूनतम दरों में वृद्धि की गई है। राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 612122 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें…Uttarakhand Breaking: उत्तरकाशी के मोरी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.0 रही तीव्रता
प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पीएम पोषण योजना के तहत दोपहर का भोजन दिया जाता है। जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रति छात्र प्रतिदिन 5.45 रुपये लागत तय है। जिसे बढ़ाकर 6.23 रुपये कर दिया गया है। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम दरों को 8.17 रुपये से बढ़ाकर 9.34 रुपये किया गया है।

Comments are closed.