Government School Teacher From Kapurthala Cheated Of Rs 13.80 Lakh In Investing In Share Market – Amar Ujala Hindi News Live

साइबर अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पंजाब के कपूरथला में सरकारी स्कूल शिक्षक को शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रुपये का चूना लग गया। सरकारी स्कूल में कंप्यूटर टीचर को शेयर मार्केट निवेश के लिए आए लिंक पर क्लिक करना महंगा पड़ा। एक ही हफ्ते में टीचर से वेस्ट बंगाल की फर्म ने 13.80 लाख रुपये की मोटी रकम हड़प ली। यहीं नहीं, कंप्यूटर टीचर ने मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में खुद की रकम के साथ-साथ दोस्तों-रिश्तेदारों से भी लाखों रुपये उधार लेकर झोंक डाले।

Comments are closed.