
आरोपी पति विपिन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड स्थित सौखी मोहल्ला में रहने वाले एक शासकीय शिक्षक ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर उसे मौत के घाट सुला दिया। घटना दो दिनों पहले घटी थी। इस मामले पर पुलिस ने खुलासा कर आरोपी पति शासकीय शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी उसपर दूसरी महिला से संबंध होने की बात को लेकर आए दिन विवाद करती थी, जिससे वह नाराज होकर पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। कुछ घंटे में ही पुलिस ने इस कत्ल का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed.