Governor Anandiben Patel Gave Land Rights To Forest Dwellers Under Forest Rights Act In Sonbhadra – Amar Ujala Hindi News Live

राज्यपाल ने वनवासियों को दी सौगात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दशकों से भूमि पर मालिकाना हक पाने की आस संजोए वनवासियों के लिए बृहस्पतिवार का दिन खुशियां लेकर आया। सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने वनाधिकार कानून के तहत उन्हें भौमिक अधिकार प्रदान किया। सेवाकुंज आश्रम चपकी में आयोजित भव्य समारोह के दौरान राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण किट और केंद्रों पर बच्चों के लिए खिलौने भी प्रदान किए।

Comments are closed.