Governor Bandaru Dattatreya Praised Rural Education In Jhajjar, Praised The Achievements Of Daughters – Amar Ujala Hindi News Live

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
– फोटो : संवाद
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने झज्जर जिले के गांव खातीवास के एक निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की और इसे अच्छी सोच बताया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, जो देश और समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विशेष रूप से बेटियों की शिक्षा और उनकी उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों का सशक्तिकरण देश के विकास का प्रमुख आधार है।

Comments are closed.