Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

गोविंद सिंह डोटासरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण करने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र करवाने में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा कांग्रेस के महान नेताओं की त्याग और तपस्या के परिणाम स्वरूप हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ।
उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी शक्तियां शासन में आ गई हैं जो भाई को भाई से लड़ा रही है और समाज में एकता और भाईचारे को समाप्त करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं को एक महान विरासत जिम्मेदारी के रूप में मिली है। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि देश के महान नेताओं जिन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उनके दिखाएं मार्ग पर चलते हुए देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव कार्य करें तथा जो विघटनकारी शक्तियां समाज को बांटने में कार्यरत हैं। उनका मुकाबला कर देश की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने हेतु ऐसी फासीवादी शक्तियों को केंद्र और प्रदेश की सत्ता से बाहर करने हेतु एकजुटता के साथ अपने-अपने क्षेत्र के वार्ड, गांव, ढाणी, पंचायत जिलों में जनता के बीच जाकर संकल्प के साथ जुट जाएं।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान किया गया। पार्टी की ओर से स्वतंत्रता सेनानी सुंदर देवी आजाद को उनके निवास पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

Comments are closed.