Grandmother And Mother Reached The Crematorium Barefoot To Bid Adieu To Martyred Praveen Sharma – Amar Ujala Hindi News Live
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 13 Aug 2024 11:39 AM IST
प्रवीण के चचेरे भाइयों हर्षराज व अर्जुन ने मुखाग्नि दी। लोगों ने शहीद प्रवीण शर्मा अमर रहे के नारे लगाए। लाडले को अंतिम विदाई देने माता रेखा शर्मा और दादी चंपा नंगे पांव श्मशानघाट पहुंचीं।

प्रवीण को अंतिम विदाई देने दादी; मां नंगे पांव पहुंचीं श्मशानघाट
– फोटो : संवाद
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन रक्षक में बलिदान हुए लांस नायक प्रवीण शर्मा का सोमवार को उनके पैतृक गांव उपरला पालू में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान विधायक रीना कश्यप सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। प्रवीण के चचेरे भाइयों हर्षराज व अर्जुन ने मुखाग्नि दी। लोगों ने शहीद प्रवीण शर्मा अमर रहे के नारे लगाए। लाडले को अंतिम विदाई देने माता रेखा शर्मा और दादी चंपा नंगे पांव श्मशानघाट पहुंचीं।

Comments are closed.