Grandmother Burnt To Death After Her Grandson’s Naming Ceremony Party In Shahjahanpur – Amar Ujala Hindi News Live

लीलावती का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के खुटार में रसोई गैस लीक होने से लगी आग में गांव इटौआ निवासी लीलावती (50) की बुधवार सुबह झुलसने से मौत हो गई। मंगलवार को ही उनके नाती के नामकरण संस्कार की दावत हुई थी। हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लीलावती के बेटे शोभित ने बताया कि नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए घर में कई मेहमान आए हुए थे। मंगलवार रात तक दावत चली थी। बुधवार सुबह चार बजे उनकी मां ने मेहमानों के लिए चाय बनाने के लिए गैस भट्ठी जलाने का प्रयास किया तो गैस लीक हो रही थी। इसी दौरान आग लग गई। कुछ ही देर में उनकी मां आग की चपेट में आ गईं और उनके कपड़े जलने लगे। चीख-पुकार सुनकर परिजन और मेहमान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग छप्पर तक जा पहुंची और तेज लपटें उठनी लगीं।
मातम में बदलीं खुशियां
शोर सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उनकी जलकर मौत हो चुकी थी। लीलावती की मौत से घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया।
अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि गैस पाइप से लीक हो रही थी या रेगुलेटर खराब हो गया था। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लीलावती की मौत से पति राम सिंह कुशवाहा, पुत्र शोभित, पाविंदर, पुत्री रोली, शैंकी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments are closed.