Grandson Of Former Minister Went To Jail Earlier Because Of Girl Now Attacked Her Again – Amar Ujala Hindi News Live
भाजपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी पर फिर से युवती ने कार में टक्कर मारने का आरोप लगाया है। घटना एमजी रोड की है। पुलिस ने मुकमदा दर्ज कर लिया है। पूर्व में युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाने के प्रयास के मामले में वो जेल जा चुका है। फिलहाल जमानत पर वो रिहा है।

पूर्व मंत्री का नाती दिव्यांश चौधरी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

