Greed For Money And Election Rivalry Became The Reason For The Murder In Sagar – Madhya Pradesh News

हत्याकांड का खुलासा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम नया नगर निवासी सेवा सहकारी समिति नया नगर के सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद लोधी की अज्ञात आरोपियों ने 17 अक्तूबर के सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान चार पहिया वाहन से अपहरण करके 45 किलोमीटर दूर जंगल में पत्थर से सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी थी।
इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपितों को गौरझामर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपित फरार है। मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद लोधी की हत्या के मामले में पांच लोगों ने मिलकर पैसों की लालच और पुरानी चुनावी रंजिश के चलते लूट की वारदात करने का सुनियोजित षड्यंत्र रचा था, लेकिन अपहरण के दौरान आरोपितों को मृतक द्वारा पहचान लिए जाने के कारण उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या में मुख्य आरोपित सरमन पिता रामलाल लोधी उम्र 49 साल निवासी नया नगर जो पूर्व सरपंच था, टीकाराम पिता हजारी लोधी उम्र 35 साल, निवासी नयानगर को केसली के पास हिनोतिया में बस का इंतजार करते समय गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से सोने की एक चेन और एक लॉकेट बरामद किया है।
इस मामले में नितेश लोधी 30 साल, निवासी ग्राम पटना खुर्द, बृजेश मेहरा 24 साल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, हत्या में प्रयोग लाई गई तूफान गाड़ी को जब्त कर लिया है। वही मामले का एक आरोपी ललितपुर यूपी निवासी अरविंद सिंह चौहान 35 साल अभी फरार चल रहा है।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद लोधी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी सभी आरोपितों ने रेशम केंद्र के पास से एक किराए की तूफान गाड़ी बुलाकर सुबह 5 बजे घटना को अंजाम दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद वाहन का नंबर ट्रेस किया गया। वाहन मालिक से पूछताछ करने पर घटना में शामिल लोगों का साइबर सेल की मदद से पता लगाया गया। जिसमें नीतीश लोधी और ब्रिजेश मेहरा 24 साल वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। घटना के मुख्य आरोपित सरमन और टिक्कू फरार चल रहे थे। जिन्हें दीपावली के दिन गिरफ्तार किया गया है।

Comments are closed.