Groom Who Went Missing On The Wedding Day In Budaun Was Found Unconscious – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं में शादी के दिन लापता होने वाला दूल्हा दूसरे दिन पुलिस को मिल गया। वह बेहोशी की हालत में मलगांव में काली मंदिर के पास पड़ा था। पुलिस के मुताबिक दूल्हा शराब के नशे में धुत था। जबकि परिजनों ने विषैला पदार्थ खाने की बात कहते हुए उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि दहेज में कार तय हुई थी। कार नहीं मिलने के बाद दूल्हे के घर में विवाद हुआ और उसके बाद वह लापता हो गया।
कस्बा बिनावर निवासी राजपाल साहू के बेटे सरवन की शादी दातागंज निवासी युवती से सोमवार को होना तय हुई थी। सोमवार की शाम दातागंज के लिए बरात रवाना होनी थी। इससे पहले सुबह सरवन अपने परिजनों से शादी के लिए शेरवानी आदि कपड़े लेने की बात उझानी जाने की कहकर बाइक से निकल गया। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला।

Comments are closed.