GSEB HSC Result 2024: Gujarat Board Class 12 Science result released check pass percentage here – GSEB HSC Result 2024: गुजरात बोर्ड कक्षा 12 साइंस का रिजल्ट जारी, यहां देखिए पास प्रतिशत, Education News
ऐप पर पढ़ें
GSEB HSC Class 12 Result 2024: गुजरात सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने जीएसईबी हायर सेकंडरी परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। गुजरात बोर्ड की 12वीं साइंस में कुल 82.45% फीसदी छात्र सफल हुए हैं। गुजरात बोर्ड की ओर से आज, 9 मई 2024 मात्र साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए गए हैं। गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस की परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने भाग लिया हो वे बीएसईबी गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा गुजरात बोर्ड के छात्र वॉट्सएप नंबर से भी अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। वॉट्सएप पर रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को अपनी सीट नंबर 6357300971 पर भेजनी होगी।
गुजरात बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 12वीं साइंस स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.45 फीसदी रहा और जनरल स्ट्रीम का 91.93 फीसदी। गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस की परीक्षा में कुल 1.1 लाख छात्रों ने भाग लिया था। वहीं 3.5 लाख छात्रों ने 12वीं जनरल स्ट्रीम की परीक्षा में भाग लिया था। गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र अब अपना जीएसईबी एचएससी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर यहां दिए आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं।
सूचना के अनुसार, गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस ग्रुप-ए में 38,828 छात्र पंजीकृत थे और 38,761 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। इस ग्रुप के छात्रों का सफलता प्रतिशत 90.11 फीसदी रहा है। वहीं 12वीं साइंस ग्रुप-बी के लिए 72,567 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और कुल 72,352 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। इस ग्रुप के छात्रों का सफलता प्रतिशत 78.34% रहा है। इसके अलावा ग्रूप ए और बी वर्ग के लिए 19 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें कुल 68.42% छात्र सफल हुए हैं।
ऐसे चेक करें जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2024 :
– जीएसईबी गुजरात बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक Gujarat Board Result 2024 पर क्लिक करें।
– अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज कराएं और सब्मिट बटन दबाएं।
– अब आपका रिजल्ट आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा।
– रिजल्ट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख लें।
गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Comments are closed.