
साई सुदर्शन
IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ IPL 2025 के 26वें मैच में गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार आगाज किया। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर ताबड़तोड़ अंदाज में पारी का आगाज किया और पहले 6 ओवरों में ही 54 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। पावरप्ले के बाद भी दोनों बल्लेबाजों का तेजी से रन बटोरने का काम जारी रहा और टीम ने 10 ओवर में ही 103 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे।
GT का आगाज रहा शानदार
गिल के बाद साई सुदर्शन 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और इस तरह GT के सलामी बल्लेबाज के नाम IPL 2025 में चौथा अर्धशतक दर्ज हो गया। मौजूदा सीजन में सुदर्शन ने 6 मैचों में 4 बार 50+ स्कोर बनाया है जबकि एक मैच में वह अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन दूर रह गए। अब तक सिर्फ एक बार सुदर्शन सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे गुजरात के सलामी बल्लेबाज की शानदार फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।
साई सुदर्शन ने हासिल किया बड़ा मुकाम
शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 120 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। गिल 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही साई सुदर्शन भी पवेलियन लौट गए। सुदर्शन ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत वह IPL 2025 में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस सीजन सुदर्शन 6 मैचों में 54.83 के औसत और 151.61 के स्ट्राइक रेट की बदौलत 329 रन बना चुके हैं। IPL 2025 में अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज 4 अर्धशतक जड़े हैं। इनमें सिर्फ साई सुदर्शन और मिचेल मार्श का नाम शामिल है।
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- साई सुदर्शन- 329
- निकोलस पूरन- 288
- मिचेल मार्श- 265
- जोस बटलर- 213
- शुभमन गिल- 208
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। मिचेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह को शामिल किया। मार्श की बेटी बीमार है, इसलिये वह आज का मैच नहीं खेल रहे। गुजरात टाइटन्स ने भी एक बदलाव किया है। कुलवंत खेजरोलिया की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है।
प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की प्लेइंग 11: एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटन्स टीम की प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें:
DC vs MI: दिल्ली में बल्लेबाज लाएंगे तूफान या गेंदबाज करेंगे परेशान, जानिए पिच रिपोर्ट
IPL में किसी ने नहीं दिया भाव, इस खिलाड़ी ने अब PSL के पहले मैच में बरपाया कहर; मिला 500000 का चेक
